Short Bio:

क्या ज़िंक बैटरी लिथियम बैटरी से बेहतर है? जानिए इस एपिसोड में इंसानो द्वारा कोयला और पेट्रोलियम जलाने से पृथ्वी लगातार गरम होती जा रही है। जलवायु परिवर्तन 21वी सादी की सबसे बड़ी समस्या है। इस स्थिति को बदलने का इकलौता तरीका है कि हम अपने ऊर्जा के स्त्रोत बदले, पेट्रोल-डीजल की खपत को कम करे। विशेषज्ञों की माने तो zinc based बैटरी, लिथियम-आयन बैटरी से सस्ती है। लिथियम-आयन बैटरी की कीमत 200 डॉलर और 250 डॉलर प्रति किलोवाट घंटे के बीच है, जिंक-एयर बैटरी की कीमत लगभग 150 डॉलर प्रति किलोवाट घंटा है। व्यापक रूप से अपनाने पर जिंक-एयर बैटरी की कीमत 100 डॉलर प्रति किलोवाट घंटा तक आ सकती है। जिंक-एयर/जिंक-जेल बैटरी में लिथियम बैटरी की तरह आग लगने का, फटने का खतरा नहीं है। भारत में अगर इलेक्ट्रिक गाड़ियों का इस्तेमाल तेज़ी से बढाना है तो कईं अलग अलग तरह की बैटरीयों की ज़रुरत है।

Share this post